DESK : वेल्लोर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने सुसाइड की कोशिश की है. इसकी जानकारी नलिनी की वकील पुगलेंती ने देते हुए बताया कि नलिनी की सोमवार की रात जेल में बंद एक कैदी के साथ लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उसने सुसाइड की कोशिश की. लेकिन समय रहते हुए उसे बचा लिया गया.
बता दें कि नलिनी पिछले 29 साल से जेल मे बंद है. उनके वकील ने बताया कि उन्होंने 29 सालों में पहली बार जान देने की कोशिश की है. उनके वकील का कहना है कि जेल में एक कैदी उम्रकैद की सजा काट रही है उसके साथ ही नलिनी का झगड़ा हुआ था. उसके बाद कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की, इसके बाद नलिनी ने आत्महत्या की कोशिश की.
21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेंरबदूर में हुए एक धमाके में राजीव गांधी की मौत हुई थी. इस हत्याकांड में नलिनी भी शामिल थी. जिसके बाद से वह में उम्रकैद की सज़ा काट रही है.