SAHARSA: सहरसा की सदर थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गांधी पथ निवासी राजेश साहा हत्याकांड का उद्भेदन कर मुख्य आरोपी मौसम को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने इस बात की जानकारी दी।
बताया कि बीते 18 दिसंबर की रात्रि में राजेश साहा उर्फ राजू साहा, पिता स्वर्गीय महेंद्र साह, गांधी पथ, वार्ड संख्या 38 सदर थाना सहरसा जो अपने घर से सटे मोहम्मद जमाल के किराना दुकान पर कुछ सामान लेने गए थे। तभी अचानक से मोहम्मद जमाल की दुकान के पास ही अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा सर पर लोहे के रोड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था। उक्त जख्मी को परिजनों द्वारा ईलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर ईलाज हेतु निजी अस्पताल सहरसा में रेफर किया गया, बाद में निजी अस्पताल ने उन्हें बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान जख्मी राजेश साहा की मौत हो गई। जख्मी की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में कांड दर्ज किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल की टीम को बुलाया गया एवं घटनास्थल से कुछ दूरी पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी बरामद किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मौसम कुमार, पिता महेश दास को 20 दिसंबर 2024 को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसोमात पोखर के पास से गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी से पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पुरानी रंजिश एवं कुछ पैसे की लेनदेन को लेकर यह घटना मेरे द्वारा किया गया है। सदर एसडीपीओ के अनुसार मृतक द्वारा मुंह चिढ़ाने से भी परेशान था आरोपी।गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम मौसम कुमार पिता महेश दास, मीर टोला वार्ड संख्या 7/38, थाना व जिला सहरसा है। गिरफ्तार अपराधकर्मी मौसम कुमार का आपराधिक इतिहास भी है। इनके विरुद्ध सदर थाना में पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। हत्या का कारण नशीले सामग्री के लेनदेन आदि के सवाल सदर एसडीपीओ ने कहा कि इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।