राजेन्द्र सेतु पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, स्ट्रक्चर में दरार के बाद लिया गया फैसला

राजेन्द्र सेतु पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, स्ट्रक्चर में दरार के बाद लिया गया फैसला

PATNA : राजेंद्र पुल के स्ट्रक्चर में लगातार बढ़ रहे दरार को देखते हुए पुल के ऊपर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। हाल के दिनों में पुल के कंक्रीट स्ट्रक्चर में कई जगहों पर दरार देखने को मिली है जिसके बाद भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने भारी वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए हाथीदह थाने को दिशा निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार की देर शाम एसडीओ सुमित कुमार ने मोकामा के सीईओ को भारी वाहनों के परिचालन पर रोक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। राजेंद्र पुल गाड़ियों के अतिरिक्त दबाव के कारण जर्जर स्थिति का सामना कर रहा है। पुल की मरम्मत का काम पहले भी कई बार कराया जा चुका है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा है।