पटना-औरंगाबाद NH 139 जाम , 3 दिनों से लगा है महाजाम, देखिये वीडियो

1st Bihar Published by: SUMITKUMAR Updated Tue, 11 Feb 2020 06:23:05 PM IST

पटना-औरंगाबाद NH 139 जाम , 3 दिनों से लगा है महाजाम, देखिये वीडियो

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना समेत अगल-बगल के इलाके जैसे बिक्रम , दुल्हिनबाजार और नौबतपुर महाजाम से जूझ रहा है, ऐसे में अगर आप राजधानी पटना  हाजीपुर , छपरा और  सोनपुर से होते हुए जा रहे है तो सावधान हो जाये. क्योंकि उन इलाकों में केवल जाम ही नहीं बल्कि महाजाम लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है की इस इलाके में 3 दिनों  के महाजाम से लोग परेशान हैं. 


आपको बता दें कि ये महाजाम पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर कई किलो मीटर लंबा लगा  है और ये महाजाम लगातार बढ़ते ही जा रहा है. सड़क पर महाजाम की वजह से यात्री समेत स्थानीय लोगों की भी परेशानी हो रही है.  महाजाम का कारण सोन नदी से प्रतिदिन हो रहे लगभग 10 से 12 हजार बालू की ढुलाई बताई जा रही है.  इसका असर बिक्रम और नौबतपुर प्रखंड इलाके में पिछले एक महीने से देखने को मिल रहा हैं.

वही, इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है. लेकिन सबकुछ जानने के बाद भी सभी मूकदर्शक बने हुए हैं. नतीजा औरंगाबाद और अरवल जिले के लोगों के साथ-साथ पटना जाने-आने वाले लोगों को भी इस महाजाम का सामना करना पड़ता है. महाजाम से सबसे दयनीय हालत तो बिक्रम और नौबतपुर की है जिसका असर दुल्हिन बाजार और पालीगंज में भी देखने को मिल रहा है.