राजधानी में होली के दिन 30 राउंड फायरिंग, शराब के नशे में फैलाई दहशत

राजधानी में होली के दिन 30 राउंड फायरिंग, शराब के नशे में फैलाई दहशत

PATNA : बिहार में अपराधियों और बदमाशों का बोलबाला है। इनके अंदर पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। ताजी के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं ना कहीं से हत्या या अपराध की खबरे निकल कर सामने नहीं आती हो। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से जुड़ी हुई है। जहां होली के मौके पर बेखौफ अपराधियों ने 30 से अधिक राउंड फायरिंग की है।


दरअसल, राजधानी पटना के बिहटा में होली की दिन बुधवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक से 30 राउंड फायरिंग कर पूरा इलाका हिल दिया। हालांकि, इस गोलीबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी। 


मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बिहटा थाने के राघोपुर पंचायत भवन के पास की है। जहां अचानक अपराधियों ने बंदूक से 30 राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग की वजह क्या रही यह जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह लोग शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिए हैं।


इधर इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इसके साथ ही साथ इस वारदात की जानकारी मिलने पर नजदीकी थाने की पुलिस पहुंचकर इलाके का मुआयना कर रही है और अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाशी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह लोग जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे।