Maha Yagya: कोलकाता में 4 से 6 मई तक श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान, 7 जिलों में जल्द बनेगा 50 बेड वाला आयुष अस्पताल: मंगल पांडेय Supaul News: यथासंभव काउंसिल ने "मां का सम्मान, वृक्ष का दान" कार्यक्रम का किया आयोजन, VIP नेता संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल दोस्त से मिलने निकला नाबालिग छात्र 3 दिन से गायब, पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना IPL 2025: 10 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए ‘टी नटराजन’ को क्यों मौका नहीं दे दिल्ली की टीम? केविन पीटरसन ने कर दिया खुलासा Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसर ने कम उम्र की महिला शिक्षक को गलत मंशा से किया प्रताड़ित ! DM ने बिठाई जांच... ARWAL: प्रशांत किशोर ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, कहा..काबिल लोगों को ही देंगे टिकट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Mar 2023 07:29:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के बदमाश और अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम देने के लिए समय का इंतजार नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब राज्य के आम लोग ही बात बात पर गोली चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर इलाके से निकलकर सामने आया है। जहां कार साइड करने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने फायरिंग कर दी है जिसमें एक युवक के सिर में गोली जा लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर स्थित दोपुलवा गली में कार सवार चार अपराधियों ने दूसरे कार सवार तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में दूसरे कार सवार ड्राइवर अनुराग कुमार के सिर में गोली लगी है, जिसे आनन-फानन में दोस्तों ने पाटलिपुत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां इसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि, एक कार में सवार कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ किसी काम को लेकर कदमकुआं जा रहे थे। इसी दौरान दोपुलवा गली में ही आगे से एक स्कॉर्पियो कार सामने आ गया। कार पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा था। इस दौरान कार साइड करने को लेकर आपस में बहसबाजी शुरू हो गई। इस दौरान इस हादसे में घायल ड्राइवर अनुराग ने कहा कि मैं गली में साइड कर लेता हूं आप चले जाइये, या फिर आप थोड़ा सा पीछे कीजिए मैं गाड़ी निकाल लूंगा। इतना कहने पर कार से दो लोग पिस्टल लेकर आए और अनुराग पर तान दिया। अनुराग ने जब कहा कि पिस्टल क्यों तान दिये, इतना कहने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली अनुराग को सिर में लगी, जिसके बाद वह गिर गया। इसके बाद दो गोली चलाया जो मेरे और सूरज के बगल से गुजर गयी। बगल से गोली गुजरने के बाद सूरज बेहोश हो गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी। लेकिन जबतक सभी अपराधी कार लेकर फरार हो गये। घायल युवक अनुराग जयप्रकाश नगर का ही रहने वाला है और ग्रेजुएशन का छात्र है। घटना में स्कॉर्पियो सवार चार युवकों में से एक को पीड़ित युवक ने पहचान लिया है। गोली से बचे अमित कुमार ने बताया कि गुड्डू यादव नाम युवक था, जो वहीं का रहने वाला है। बाकी के तीन लोगों को मैं नहीं जानता हूं। अमित ने बताया कि सभी जाते-जाते बोले हैं कि तुम सब बच गये। बहुत फुर्र-फुर्र करते हो।