पटना : राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

पटना : राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ हो कर हत्या, लूट जैसी घटना का अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब परिसर की है. जहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है.  


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया. साथ ही पूरे मामले की छान बीन में जुट गई गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.


मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग का नाम मो. इदु है, जो हरनाहट टोला पटना सिटी का रहने वाला बताया जा रहा है. घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. बुजुर्ग व्यक्ति पिछले 3 सालों से मंगल तालाब के पास सड़क किनारे रह रहा था. अपराधियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को माथे में गोली मारी है.


बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति पिछले 3 सालों से मंगल तालाब परिसर में बना बैठका में रह रहा था. अपराधियों ने किस कारण इस व्यक्ति को गोली मारी है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की तहकीकात कर रही है. लोग चर्चा कह रहे हैं कि ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को मार कर किसी को क्या मिल सकता है.