राजधानी में ऑटो लूटकांड के आरोपित ने नशे की लत में थाने में कर दिया ऐसा काम, अब PMCH में चल रहा इलाज

राजधानी में ऑटो लूटकांड के आरोपित ने नशे की लत में थाने में कर दिया ऐसा काम, अब PMCH में चल रहा इलाज

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक लूट कांड में आरोपित ने खुद को आग के हवाले कर दिया है। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने आग बुझाते हुए झुलसे आरोपित को पास के एलएनजेपी अस्पताल ले गई, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इसका इलाज जारी है। 


मिली जानकारी के अनुसार,  पटना के शास्त्रीनगर थाने के शौचालय में ऑटो लूटकांड के आरोपित बिट्टू ने खुद को आग लगा ली। जिसमें युवक का शरीर बुरी तरह से झुलस गया है। जिसके बाद अब उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। जहां इसका इलाज भरी है। इसके वर्तमान में हालत क्या है इसको लेकर फिलाहल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। 


बताया जा रहा है कि, ऑटो लूट कांड के आरोपित को तीन दिन पहले एजी कालोनी स्थित श्रीनगर रोड में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उसके निशानदेही पर उसके दूसरे साथी महताब को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि ऑटो बरामद नहीं हुआ। अब दोनों आरोपितों को थाने के हाजत में रखा गया था।


वहीं, अब घटना के आरोपित ने खुद को अब थाने के टॉयलेट आग के हवाले कर दिया। टॉयलेट में किसी ने पहले से माचिस रखा था। उसे वह माचिस मिल गया। शौचालय के बाहर पुलिस भी मौजूद थी। इसी बीच उसने माचिस से अपने कपड़े में आग लगा ली। हालांकि पुलिसकर्मियों ने बिट्टू को टॉयलेट  से बाहर निकाल कपड़े में लगी आग को बुझा दिया।


इधर, शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि आरोपित स्मैक का सेवन भी करता है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कालोनी में 18 मई को चालक के पैर में गोली मारकर तीन अपराधियों ने ऑटो लूट लिया था। वह दो लूट कांड में पहले भी जेल जा चुका है। इस मामले में भी आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज किया है।