PATNA : बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. जहां पांच सीटों के लिए मंगलवार से अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 31 मई है. दूसरी तरफ नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी. जबकि नाम वापसी 3 जून तक ले सकते है.
राज्यसभा के लिए मतदान 10 जून को होगा. उसी दिन मतदान खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से मतगणना होनी है. बता दें बिहार के जिन चार सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. उनमें भाजपा के गोपाल नारायण सिंह व सतीश चंद्र दुबे, राजद की मीसा भारती, जदयू के केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह हैं. जबकि शरद यादव की सीट चार दिसंबर 2017 से खाली हैं.
राज्यसभा उपचुनाव में जदयू के एकमात्र प्रत्याशी अनिल हेगड़े निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं. विधानसभा के सचिव सह राज्यसभा उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी ने नाम वापसी की निर्धारित अवधि तीन बजे के बाद उन्हें प्रमाणपत्र सौंप दिया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व विधान परिषद सदस्य संजय सिंह गांधी मौजूद थे. इधर, प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में अशोक प्रियदर्शी मौजूद थे.