PATNA : राज्य में बंद पड़े चीनी मिलों का मामला आज एक बार फिर से विधानसभा में उठा. चीनी मिलों को फिर से एक्टिव करने को लेकर विधानसभा में अलग-अलग सदस्यों ने प्रश्नोत्तर काल के दौरान सरकार से सवाल पूछे.
सरकार की तरफ से गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार जल्द ही निजी साझेदारी के साथ बंद पड़े चीनी मिलों को शुरू करने के लिए आगे बढ़ेगी.
इस दौरान आरजेडी के विधायक अवध बिहारी चौधरी ने बंद पड़े चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने की दिशा में सरकार की तरफ से सुस्त रफ्तार को लेकर निशाना साधा तो डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने सदन में पलटवार किया. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी खुद मंत्री रह चुके हैं और जिस प्रकार के दौरान वह मंत्री रहे उसने बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करने के लिए कुछ भी नहीं किया.