PATNA : सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार के लिए एक अच्छी खबर है. रजौली बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण को केंद्र ने मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने इस सड़क के फेज 1 पर निर्माण को हरी झंडी दे दी है. हरदिया से खराट तक 45 किलोमीटर लंबी सड़क फोरलेन बनाई जाएगी. 4 महीने में इसका काम शुरू हो जाएगा और इस पर कुल 806 करोड़ की राशि खर्च होगी.
केंद्र की तरफ से इस महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण की योजना को हरी झंडी मिलने के बाद बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने खुशी जताई है. यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नवादा जिले के रजौली और पटना जिले के बख्तियारपुर के बीच एनएच 11 पर फोरलेन चौड़ीकरण की योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के लिए पैकेज की निविदा जारी कर दी गई है और 4 महीने में इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि 9 जुलाई तक के टेंडर दाखिल किया जा सकेगा. रजौली और बख्तियारपुर के बीच सड़क की लंबाई 107 किलोमीटर है. जिससे तीन अलग-अलग चरणों में बनाया जाना है. पहले चरण के अंदर बिहार झारखंड सीमा से सटे दीबौर से हरदिया तक की सड़क जबकि दूसरे चरण में हरदिया से 8 तक की सड़क और तीसरे चरण में खराट से बख्तियारपुर तक की सड़क का निर्माण होना है.