1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Feb 2022 08:17:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जनवरी में बिना काम किए मानदेय लेने वाले 19 अमीनों को चिन्हित किया गया है। जो 16 जिलों में तैनात किए गये हैं। इन अमीनों से राशि वसूलने का आदेश विभाग ने जारी किया है। भू-अर्जन निदेशक राकेश कुमार ने संबंधित डीएम को पत्र लिख कर मानदेय की वसूली करने और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कही गयी है।
अंचलों में तैनात अमीनों के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने फरमान जारी किया है। अब हरेक महीने उन्हें अपने काम का हिसाब देना होगा। अमीनों को यह लिखकर बताना होगा कि महीने में उन्होंने कितनी जमीन की मापी की है। यह हिसाब देने के बाद ही उन्हें मानदेय मिलेगा।
बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बीते 10 फरवरी को समीक्षा बैठक की थी। जिसमें यह शिकायत सुनने को मिली की बड़ी संख्या में अमीन काम ही नहीं कर रहे हैं। जबकि मानदेय समय पर उठा रहे हैं। ऐसे चार दर्जन अमीनों की पहचान कर ली गयी है। इन सभी अमीन के मानदेय को रोक दिया गया है। अमीनों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही गयी है।
अब इन अमीनों पर विभाग की नजर रहेगी। इस तरह के रवैय्ये को देखते हुए विभाग अमीनों की पूरी गतिविधियों की जानकारी रखेगी। अमीन ने महीने में कितना काम किया। कितने जमीन की मापी की। इन सभी बातों की जानकारी अमीनों को खुद रिटेन तौर पर देनी होगी। उनके काम के आधार पर ही अब उन्हें मानदेय दिया जाएगा।