राजस्थान के बाद पंजाब में भी लॉक डाउन, 31 मार्च तक सबकुछ बंद

राजस्थान के बाद पंजाब में भी लॉक डाउन, 31 मार्च तक सबकुछ बंद

CHANDIGARH : कोरोना वायरस संकट के बीच इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है. जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्य को लॉक डाउन करने का ऐलान कर दिया है. पंजाब को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह आपदा की स्थिति में सहयोग करें. 


पंजाब में कोरोना वायरस के कारण अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग कोरोना से इनफेक्टेड पाए गए हैं. सरकार ने इससे पहले बुधवार को कर्फ्यू का ऐलान किया था, लेकिन एहतियात के तौर पर लॉक डाउन का फैसला लिया गया है.


पंजाब सरकार के इस आदेश के बाद राज्य में सभी तरह की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. महामारी कंट्रोल एक्ट के तहत अधिकारियों को अब पहले से ज्यादा शक्ति दे दी गई है. पंजाब में अब केवल इमरजेंसी सेवाएं ही खुली रह सकती है. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मरीजों की तादाद अब 74 हो गई है और मरने वालों की तादाद 2. 10 नए मामले पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 6 मुंबई और 4 पुणे के हैं. इनमें से 5 की ट्रैवल हिस्ट्री है और 4 लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे. एक मौत एचएन रिलायंस अस्पताल मुंबई में हुई है, जहां एक 56 साल के शख्स की जान चली गई. यह शख्स 21 मार्च को भर्ती हुआ था. इस तरह देश में अब मरने वालों की तादाद 5 हो गई है.