1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 May 2021 11:21:21 AM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। देश में कोरोना का कहर जारी है। इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने से अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी है। वही अब भी कई लोग इस संक्रमण के चपेट में हैं। इस बीच राजस्थान के धरियावद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन हो गया।
कोरोना संक्रमित होने के बाद उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में कई दिनों उनका इलाज चल रहा था। प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी थे। बीजेपी विधायक के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन पर शोक जताया। अशोक गहलोत ने लिखा कि धरियावद से बीजेपी विधायक गौतमलाल मीणा के कोरोना संक्रमण से असामयिक निधन की जानकारी बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों, समर्थकों और मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।