1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 05:27:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं का अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करने का सिलसिला तेज हो रहा है. इसी क्रम में राजद नेता और बुनकर महादलित संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार तांती ने भी तूफानी दौरा किया है.
लखीसराय विधानसभा के पैगंबरपुर, गोविंद विगहा, विरहौरा, गढ़ टोला, एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के हुसैना, काजी टोला, मदनपुर, श्री घना, समेत पान, चौपाल, तांती समाज के अनेक गांव में चौपाल लगाया और लोगों की समस्याओं को जाना.
मुकेश कुमार तांती ने कहा कि सरकार ने जो कुछ भी काम किये हैं उसे जनता ने देखा है और अब जनता उनके कार्यों का जवाब मतदान के दिन देगी. मुकेश कुमार तांती ने नारा दिया- पान, चौपाल समाज जागा है, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है.