राजद के लिए फिर से मुश्किलें खड़ा करेंगे तेजप्रताप, अपने गुट के नेताओं को टिकट दिलाने में जुटे

राजद के लिए फिर से मुश्किलें खड़ा करेंगे तेजप्रताप, अपने गुट के नेताओं को टिकट दिलाने में जुटे

PATNA :लालू के बड़े लाल एक बार फिर  से राजद के लिए मुसीबत खड़ा करने की राह पर चलते दिखाई दे रहे हैं.  एक तरफ जहां तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं को यह साफ मैसेज देने में जुटे है कि अबकी बार राजद में टिकट बंटवारे में वोटों का समीकरण ध्यान में रखते हुए पार्टी टिकट देगी तो वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव लोकसभा के तर्ज पर इस बार भी उनके उम्मीदों पर पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं. 

तेजस्वी यादव चाहते है कि पार्टी पर जो दाग लगता था उसे इस बार नए नेतृत्व में धो दिया जाए. जिसके लिए तेजस्वी यादव ने मास्टर प्लान भी बना लिया है. तेजस्वी इस बार परिवार से ज्यादा पार्टी पर फोकस करना चाहते है. लेकिन इन सब के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव एक बार फिर से तेजस्वी यादव की उम्मीदों पर पानी फेरते दिख रहे हैं.



अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले तेजप्रताप यादव एक बार फिर से विधानसभा चुनाव के पहले राजद में एक खेमे को खुद टिकट दिलाने पर आमादा दिख रहे है.अपने पिता से मिलने तेजप्रताप यादव आज रांची जा रहे हैं. 15 से ज्यादा उम्मीदवारों का लिस्ट और सैकड़ो समर्थकों के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर तेजप्रताप अपने पिता से मिलने निकले हैं. तेजप्रताप अपने यहां आए टिकटार्थी को लालू से मिलाने के लिए साथ ले जा रहे है. पिता के नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिताजी नाराज नहीं हैं, उनसे मिलने जा रहा हूं. पहले भी जाते रहता था. इस बार चुनाव का माहौल है ,  इस लिए पटना से बख्तियारपुर तक के लोग साथ जा रहे है.