1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Mon, 31 Aug 2020 04:44:12 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : राजद ने एनडीए सरकार पर मिथिला की संस्कृति के साथ छेड़ छाड़ एवं भेदभाव का आरोप लगाते हुए मिथिला की संस्कृति को बचाने के लिए सभी घटक दलों को एक साथ आने का आह्वान किया है.
राजद के पप्पू सिंह ने मखाना पर जीआई टैग लगाने और मिथिला मखाना का नाम बदल कर बिहार मखाना किए जाने पर केंद्र सरकार पर मिथिला की संस्कृति को लुप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मिथिला का मखाना मिथिला की पहचान है. मिथिला में कहावत भी है '' माछ,मखान ,और पान '' जिसका नाम बिहार मखाना कर दिया गया है.
इतना ही नहीं मिथिला पेंटिंग का नाम बदल कर मधुबनी पेंटिंग कर दिया गया है. मिथिला विद्युत बोर्ड था, जिसका नाम बदलकर नॉर्थ बिहार विद्युत बोर्ड कर दिया गया है, मिथिला ग्रामीण बैंक का नाम बदल कर उत्तर ग्रामीण बैंक कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ये मिथिला के साथ घोर साजिश हो रही है. केंद्र सरकार मिथिला शब्द को मिटाना चाहती है.