PATNA : रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों ही मामलों की छानबीन की जा रही है.
पहली घटना सारण जिले रसूलपुर थाना इलाके की है, जहां पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर बाबा महेंद्रनाथ हॉल्ट के पास पुलिस ने एक युवती की डेड बॉडी को बरामद किया है. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र नाथ हॉल्ट के समीप गैंगमैन जब गश्त कर कर रहे थे तभी रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव देखकर इसकी सूचना स्थानीय स्टेशन मास्टर को दी. इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने रसूलपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है
वहीं दूसरी घटना भागलपुर जिले की है, जहां पूर्व-मध्य रेल के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर स्थित कटरिया स्टेशन के पास रेल पटरी से एक युवक का शव बरामद किया गया. जीआरपी ने बताया कि रेल पटरी पर शुक्रवार की देर रात एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.