रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द किया, कोरोना वायरस की वजह से लिया गया बड़ा फैसला

रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द किया, कोरोना वायरस की वजह से लिया गया बड़ा फैसला

DELHI : कोरोना वायरस के बढ़ते दायरे के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक तमाम पैसेंजर ट्रेनों पर रोक लगा दी है। 


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।


बता दें देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 349 हो गई है। देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 74 मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं।