रेलवे की बड़ी पहल, अब घर बैठे बुक कर सकते हैं यात्रा या प्लेटफार्म टिकट; बस रखना होगा यह मोबाइल ऐप

रेलवे की बड़ी पहल, अब घर बैठे बुक कर सकते हैं यात्रा या प्लेटफार्म टिकट; बस रखना होगा यह मोबाइल ऐप

PATNA : रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी पहल की है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए कोई भी यात्री घर बैठे आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकता है। मतलब पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेने वालों को राहत दी है। रेलवे की तरफ से UTS मोबाइल ऐप की शुरूआत की गई है, जिससे यात्री कहीं भी, कभी भी अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। 


दरअसल,  यूटीएस ऑन योर मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जिओ फेसिंग दूरी का प्रबंध को समाप्त कर दिया गया है। इसके बाद साफ़ -साफ़ शब्दों में कहें तो वैसे रेल यात्री जो एंड्राइड मोबाइल चलाते हैं, तो वह घर में बैठे हो या फिर कहीं ओर हो, किसी भी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म टिकट या यात्रा टिकट काट सकते हैं।


पूर्व मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि घर बैठे आसानी से नजदीकी रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट या अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि यात्री अनारक्षित टिकट लेना चाहते हैं, तो रेलवे स्टेशन के बाहर से ही ऐप के माध्यम से टिकट काटनी होगी। रेलवे स्टेशन के अंदर ऐप के माध्यम से टिकट नहीं ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्टफोन एंड्रॉइड के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग कि सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पहल की गई। अब इसका विस्तार किया गया है। 


आपको बताते चलें कि, रेलयात्री कई बार भाग दौड़ भरी जिंदगी में बिना टिकट लिए यात्रा करते हैं। यात्रा के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना पड़ता है। टीटीई रेल यात्रियों से पूछते हैं कि टिकट क्यों नहीं लिए तो बहाना बनाते हैं काउंटर पर काफी भीड़ थी, ट्रेन छूट जाती इस कारण से टिकट नहीं ले पाए।  लेकिन अब उन्हें टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।