रेलवे का 'होली गिफ्ट' : दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे का 'होली गिफ्ट' : दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

PATNA : होली पर घर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने इस दौरान कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का एलान किया है। दिल्ली से पटना समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों में रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। रेलवे ने पटना, बरौनी और गया रुट पर ट्रेनों का एलान किया है इसके अलावे भागलपुर से गांधीधाम के बीच भी रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा।


आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एसी होली स्पेशल (04022/04021) ट्रेन चलेगी। 04022 आनंद विहार-पटना एसी होली स्पेशल 7 मार्च को आनंद विहार से रात 12.10 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04021 पटना-आनंद विहार एसी होली स्पेशल 8 मार्च को पटना जंक्शन से शाम 5.35 बजे खुलेगी. इसमें थर्ड एसी के 11 और सेकेंड एसी के 4 डिब्बे लगाये गये है।


दूसरी ट्रेनआनंद विहार-गया-आनंद विहार होली स्पेशल (04044/04043 ) ट्रेन चलायी जाएगी। ट्रेन संख्या 04044 आनंद विहार-गया होली स्पेशल 8 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात 12.10 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04043 गया-आनंद विहार होली स्पेशल 9 मार्च को गया से रात 8.45 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 11 व जनरल के सात डिब्बे लगाये गये हैं।


वहीं तीसरी ट्रेन नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली होली स्पेशल ( 04404/04403) चलेगी।  ट्रेन संख्या 04404 नयी दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल 3 और 6  मार्च को नयी दिल्ली से शाम 7.25 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04403 बरौनी-नयी दिल्ली होली स्पेशल 4 और 7 मार्च को बरौनी से शाम 7.30 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के दो व स्लीपर के 11 व जनरल के सात डिब्बे लगाये गये है।


इधर होली के दौरान ईसीआर भागलपुर-गांधीधाम के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा।  ट्रेन संख्या 09451/09452 होली स्पेशल सुल्तानगंज, मुंगेर, बरौनी–मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मथुरा, कोटा, रतलाम और अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर होली स्पेशल 6 मार्च को गांधीधाम से शाम 5.40 बजे खुलेगी। वहीं, संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम होली स्पेशल 9 मार्च को भागलपुर से सुबह 6.30 बजे खुलेगी।