PATNA : कोरोना काल में पिछले 85 दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मन रैली के लिए मचल रहा है. बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ नीतीश कुमार अब चुनावी रैली और जनसंपर्क के लिए आतुर हुए जा रहे हैं. यह खुलासा नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने किया है. जेडीयू के वर्चुअल सम्मेलन में ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए यह बात कर डाली.
बिहार के लिए करना है बहुत काम
ललन सिंह ने कहा कि जिला-जिला घूमने को लेकर सीएम नीतीश कुमार का मन छटपटाता रहता है. कहते हैं कि रैली करेंगे तो क्या होगा. लेकिन हमलोगों ने साफ माना कर दिया और कहा कि आपको स्वस्थ्य रहना जरूरी है. आपको बिहार का बहुत काम करना है. ऐसे में हमलोगों के कंधे पर और जिम्मेवारी बढ़ गई है.
बिना प्रचार के जीत गए नीतीश
ललन सिंह ने कहा कि 1995 में लालू के जंगल राज में हरनौत विधान सभा से चुनाव में खड़े हुए और लालू को चुनौती दी वह चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगे. इसके बाद भी जंगल राज में नीतीश कुमार बिना चुनाव प्रचार के चुनाव जीत गए. नालंदा जिला में विकास का इतना काम हुआ है कि गांव-गांव तक दिखता है. यहां बताने की जरूरत नहीं है. अगला पांच साल और सीएम नीतीश कुमार रहे तो बिहार विकसित राज्य हो जाएगा. सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सभी कार्यकर्ता कंधे पर जिम्मेवारी ले. विधानसभा की तैयारी अच्छे से करें.