PATNA : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां राजद विधायक अरुण यादव के घर पुलिस की छापेमारी चल रही है. विधायक के पटना स्थित सरकारी आवास पर पुलिस ने FSL की टीम के साथ छापेमारी की है.
https://www.youtube.com/watch?v=KvR4Rikz5lU
हालांकि विधायक इस वक्त अपने घर पर मौजूद नहीं हैं. बता दें कि भोजपुर पुलिस की टीम विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंची है. सेक्स रैकेट के मामले में एमएलए के ऊपर पुलिस ने शिकंजा कसा है.
महिला आयोग की सक्रियता से पीड़िता को मिली हिम्मत
इस मामले में महिला आयोग की सक्रियता से पीड़िता को हिम्मत मिली. महिला आयोग ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को पीड़िता की देखभाल के लिए लगाया. महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ही पीड़ित लड़की अपने संरक्षण में रखा. उनकी देखभाल में ही लड़की कोर्ट गयी, जहां दुबारा उसका बयान दर्ज कराया गया. पीड़िता ने कोर्ट में फिर से अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी सुनायी. पीड़ित लड़की के कोर्ट में दुबारा बयान के बाद पुलिस के पास कोई रास्ता नहीं बच गया था. लिहाजा विधायक अरूण यादव को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट लेने की कवायद की जा रही थी. पटना हाईकोर्ट के वकील देव कुमार पांडेय कहते हैं “पॉक्सो के ऐसे जघन्य मामले में पुलिस के पास अगर साक्ष्य हैं तो कोर्ट से वारंट लेने की कोई जरूरत नहीं है. आखिरकार इसी पुलिस ने इस कांड के दूसरे आरोपियों को बिना वारंट के ही गिरफ्तार किया है. फिर विधायक के लिए खास इंतजाम क्यों?”