1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Aug 2020 04:20:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK : राजस्थान में महीने भर से चल रहा कांग्रेस का सियासी संकट अब खत्म हो सकता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सचिन पायलट की मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 2 घंटे तक यह मुलाकात चली है। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में हुई मुलाकात में तमाम विवाद सुलझाने को लेकर सार्थक पहल होती दिख रही है। राहुल की इस पहल के बाद राजस्थान में पार्टी का संकट खत्म होने की उम्मीद है।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ सचिन पायलट की हुई बैठक में इस बात पर मुहर लग गई है कि पायलट अब राजस्थान की सरकार को अस्थिर नहीं करेंगे। राहुल में पायलट से मुलाकात के दौरान ने कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो वह नेतृत्व को बताए लेकिन पार्टी छोड़कर ना जाएं। जिसके बाद सचिन पायलट ने राहुल को इस बात का भरोसा दिया है कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में मजबूती के साथ चलती रहेगी। राहुल से मुलाकात के दौरान पायलट की तरफ से कई तरह की बातें रखी गई है जिसमें पायलट खेमे के दो विधायकों को डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात भी शामिल है।