बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Jun 2020 11:02:49 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. 25 जून तक नामांकन की आखिरी तारीख है लेकिन सबने अपने पत्ते अब तक के छिपा कर रखे हैं. परिषद की एक सीट पर कांग्रेस से भी किसी उम्मीदवार को चुनकर जाना है. कांग्रेस के अंदर दावेदारों की सबसे लंबी फौज है एक सीट के लिए सैकड़ों दावेदार टकटकी लगाए बैठे हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में आज होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है.
खगड़िया के रहने वाले हैं चंदन
बिहार कांग्रेस के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि विधान परिषद में नामांकन के लिए प्रस्तावकों की सहमति ली जा चुकी है. कांग्रेस के नेतृत्व में विधायकों का हस्ताक्षर लेकर तैयारी कर ली है और अब केवल उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. सूत्रों की मानें तो परिषद के लिए जो चेहरे देश में सबसे आगे हैं उनमें राहुल गांधी के करीबी और युवा नेता चंदन यादव का नाम सबसे ऊपर है. चंदन यादव खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. 2009 में उन्हें बिहार यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया गया था लेकिन विवाद होने के कारण वह आज एक दिन ही वह इस पद पर रहे. फिलहाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव हैं. खास बात यह है कि चंदन यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं और उन्हें राहुल की टीम का चेहरा माना जाता है. चंदन यादव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी करीबी हैं और खास बात यह है कि कांग्रेस अगर चंदन यादव को विधान परिषद भेजती है तो विधानसभा चुनाव के पहले उसकी तरफ से खेला गया यह जबरदस्त कास्ट कार्ड होगा.
जेएनयू से की है पढ़ाई
जेएनयू से पढ़ाई करने वाले चंदन यादव झारखंड में चुनाव के दौरान पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर चुके हैं. एआईसीसी ऑब्जर्वर के तौर पर उन्होंने बनारस के अंदर विधानसभा चुनाव के दौरान काम किया है. हालांकि कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है लेकिन विधायकों के दीक्षित चंदन यादव का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने विधान परिषद चुनाव में दिलचस्पी दिखाई तो चंदन यादव का सदन में जाना लगभग कंफर्म है.