नेशनल हेराल्ड केस: 5वें दिन भी पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

नेशनल हेराल्ड केस: 5वें दिन भी पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

DESK: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशलन रेहाल्ड मामले में 5 वें दिन मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे. अब जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ कर रही है. इससे पहले ED कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब 35 घंटे तक की पूछताछ कर चुकी है. 


प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तिन दिनों तक करीब 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इसके बाद उन्हें फिर से शुक्रवार को ED के सामने पढ़ होना था. लेकिन सोनिया गांधी की खराब तबीयत की वजह से वो पेश नहीं हो पाए थे. 


मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी से परिवर्तन निदेशालय ने अब तक यंग इंडियन की स्थापना, नेशनल हेराल्ड के संचलन से जुड़े सवाल पूछे हैं. बता दें कि ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी शामिल हैं।