राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा- बिहार के कितने लोगों को दिया रोजगार

राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा- बिहार के कितने लोगों को दिया रोजगार

NAWADA:  राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि जिस दिन सीमा पर हमला हुआ था. उस दिन पीएम मोदी ने क्या बोला था. लेकिन आज नमन कर रहे हैं. पीएम मोदी ने देश के लोगों से झूठ बोला था और कहा था कि चीन का एक जवान भी हमारे सीमा में नहीं आया था.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बताए कि आपने कितने बिहार के लोगों को रोजगार दिया हैं. पीएम  कहते हैं कि किसानों और सेना, मजदूरों के सामने सिर झुकाता हूं और घर जाते हैं तो अंबानी और अदानी का काम करते हैं. आपके सामने सिर झुकाते हैं और जब काम करने का समय आता है तो काम किसी और का करते हैं.



राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की चाबी पीएम मोदी और नीतीश कुमार के हाथ में नहीं हैं. ये चाबी आपके हाथ में है. जो निर्णय आप लेंगे वह बिहार में होने वाला है. बिहार में विकास, किसानों की सरकार लानी है. जब कोरोना हुआ तो पीएम मोदी ने कहा कि 22 दिनों में लड़ाई जीती जाएगी. बिहार के मजदूरों को भगाकर बिहार भेजा. प्रवासी मजदूरों को पैदल आना पड़ा. जब आप भूखे और प्यासे थे तो पीएम मोदी ने मदद नहीं की. मजदूरों के सामने वह सर झुकाते हैं, लेकिन समय आता है तो कुछ नहीं करते हैं. जब आप हजारों किमी पैदल चले तो ट्रेन नहीं दिया.


रैली से पहले मोदी पर हमला

राहुल गांधी आज बिहार में रैली करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि ‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है  मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. ’ कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.