राहुल गांधी नहीं होंगे पीएम फेस! बेंगलुरु की बैठक में खड़गे का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं

राहुल गांधी नहीं होंगे पीएम फेस! बेंगलुरु की बैठक में खड़गे का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं

PATNA: बेंगलुरु में चल रही विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी बात कह दी है। विपक्ष के पीएम पद के चेहरे को लेकर उठ रहे सवालों पर खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है। खड़गे के इस बयान के बाद बड़ा सवाल उठने लगा है कि क्या राहुल गांधी विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे? 


दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में विपक्ष के 26 दलों के नेता शामिल हुए हैं। बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद की रेस से दूर बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता या प्रधानमंत्री पद में इच्छुक नहीं है। बैठक का मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोशिश की जा रही है।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के लेवल पर हमारे बीच कई तरह के मतभेद हैं लेकिन यह विचारधारा की लड़ाई नहीं है। मतभेद इतने भी बड़े नहीं हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है। देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है और युवाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे में मतभेदों को दूर कर देश को बचाने की जरुरत है। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स समेत अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर नेताओं पर गलत केस बनाकर उन्हें पकड़ा जा रहा है।


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ''हम यहां 26 पार्टियां हैं। हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं हैं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया। आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं''।