राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस में जश्न, कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस में जश्न, कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

BEGUSARAI: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया।


दरअसल, मोदी सरनेम केस में गुजरात हाईकोर्ट से रिव्यू पिटीशन को खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दो साल की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। शुक्रवार को राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो साल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दिया है। 


जैसे ही इस बात की खबर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। राहुल गांधी को राहत मिलने के साथ ही कार्यकर्ताओं में इस बात की उम्मीद जग गई है कि उनकी संसद सदस्यता जल्द ही बहाल हो जाएगी। बेगूसराय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। जिला मुख्यालय से विजय जुलूस निकालकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।