PATNA : मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के तरफ से बड़ी राहत मिली है।सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। राहुल पर मोदी उपनाम मामले में साल 2019 में मानहानि का मामला दर्ज हुआ था। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए उनकी लोकसभा की सदस्यता भी बहाल कर दी है। जिसके बाद अब कोर्ट के इस फैसले के बाद प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है। इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- "माननीय सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी जी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते। सत्यमेव जयते! #INDIA"
दरअसल, यह मामला साल 2019 का है। तब कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी का जिक्र कर दिया था और 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी कर दी थी। तब भाजपा ने पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी।
राहुल ने कहा था, '...अच्छा एक छोटा सा सवाल। इन सबके नाम, इन सब चोरों के नाम मोदी मोदी मोदी कैसे हैं? नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी थोड़ा अभी और ढूढेंगे तो और बहुत सारे मोदी निकलेंगे।' इससे पहले उन्होंने कहा था, '... 100% चौकीदार चोर है। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी, अनिल अंबानी, नरेंद्र मोदी। चोरों का ग्रुप है, चोरों की टीम है। आपके जेब में से पैसा लेते हैं... और उन्हीं 15 लोगों को देते हैं।'