PATNA: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में ED के समक्ष पेश हुए। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED की तरफ से समन जारी करने के विरोध में पूरे देश में कांग्रेसी विरोध जता रहे हैं। राजधानी पटना में भी राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
पटना में बिस्कोमान भवन के पास स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के पास कांग्रेस नेता धरना पर बैठे गए हैं। धरना प्रदर्शम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कर रहे हैं। कांग्रेसी ईडी दफ्तर के बाहर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राहुल गांधी को इस केस में जानबूझकर फंसाया जा रहा है। इधर, मदन मोहन झा ने एलान कर दिया है कि ED राहुल गांधी से जितने समय तक पूछताछ के लिए रोकेगी, कांग्रेस का धरना उस वक्त तक जारी रहेगा।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ED दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ED ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समन जारी किया था। दिल्ली में ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रमोद तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।