‘उनकी सदस्यता खत्म हुई थी तो बहुत बुरा लगा था...,’ राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर बोले नीतीश

‘उनकी सदस्यता खत्म हुई थी तो बहुत बुरा लगा था...,’ राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर बोले नीतीश

PATNA: मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल हो गई। राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई थी हालांकि अब जब राहुल की सदस्या फिर से बहाल हो गई है तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जताई है और कहा है कि जब उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी तो सभी को बहुत खराब लगा था।


दरअसल, बिहार म्यूजियम के 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ साथ सत्ताधारी दल के कई नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब मीडियाकर्मियों ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने को लेकर सवाल किया तो सीएम नीतीश ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और राहुल गांधी की सदस्यता फिर से बहाल हो गई, यह बहुत खुशी की बात है। 


नीतीश ने कहा कि उनकी जब सदस्यता चली गई थी तो सभी को खराब लगा था। सुप्रीम कोर्ट से फैसला हो गया तो हर किसी को खुशी है। उन्होंने राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा हुआ है कि उनकी सदस्यता फिर से बहाल हो गई है। सीएम ने कहा कि विपक्ष की पार्टियां पूरे देश में एकजुट होकर अगले चुनाव में मिलकर लड़ने जा रही हैं। पटना से इस काम की शुरुआत हुई और अब मुंबई में बैठक होने वाली है।