DESK : मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है ,उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी त्याग दी है। हालांकि, इनको लेकर पिछले कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि मिलिंद कांग्रेस छोड़कर एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना से शामिल हो सकते हैं। लेकिन, बीते शनिवार को इन्होंने खुद ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था। इसके बाबजूद अब इन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा,-आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। ऐसे में इसे लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका बताया जा रहा है।
मालूम हो कि, मिलिंद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे हैं और दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। मिलिंद राहुल गांधी के करीबियों में भी गिने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे और उनकी नाराजगी की वजह लोकसभा की दक्षिण मुंबई सीट है, जहां से वह 2004 से साल 2014 तक सांसद रहे हैं।
मिलिंद देवड़ा को 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में अविभाजित शिवसेना द्वारा उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त बीजेपी और अविभाजित शिवसेना का गठबंधन था और अरविंद सावंत साल 2014 से इस सीट पर सांसद हैं। अरविंद सावंत अब उद्धव गुट में हैं और सीट बंटवारे में उद्धव गुट के नेता खुल कर इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे है, जिससे मिलंद नाराज थे।