राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण, अरुणाचल प्रदेश से शुरू होगी यात्रा!

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण, अरुणाचल प्रदेश से शुरू होगी यात्रा!

DESK: मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सितंबर महीने में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इस बात की चर्चा मात्र से विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने बताया कि यात्रा सितंबर में शुरू होने वाली है। 


उन्होंने राहुल गांधी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इस फैसले को  लोकतंत्र और न्यायपालिका की जीत बताया। हालांकि की राहुल गांधी के दूसरे चरण की यात्रा का अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। लेकिन यह कयास लगाई जा रही है कि दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से होगी। इससे पहले 8 अगस्त को नई दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी जाएगी। 


गौरतलब है कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की अपील पर निपटारा नहीं हो जाता है तब तक सजा पर रोक लगी रहेगी। बता दें कि 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? 


राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने पूरे मोदी समुदाय को कथित रूप से यह कहकर बदनाम किया कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?  अब मोदी सरनेम मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते-जय हिंद। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला।