ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित, कांग्रेस पार्टी ने दी जानकारी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Aug 2021 09:31:56 PM IST

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित, कांग्रेस पार्टी ने दी जानकारी

- फ़ोटो

DESK: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट शनिवार को निलंबित कर दिया गया। इस बात की जानकारी कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर के जरिये दी। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए यह लिखा कि "पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। अकाउंट बहाल होने तक वे सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े रहेंगे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। जय हिन्द" 


राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट निलंबित होने के कुछ देर बाद इसे बहाल कर दिया गया। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर यह कार्रवाई क्यों की गई। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वाली तस्वीर को लेकर अकाउंट सस्पेंड किया गया था। इस तस्वीर को ट्विटर ने पहले ही हटा दिया था। पिछले दिनों जब राहुल गांधी ने इस तस्वीर को साझा किया था। इसके बाद से ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई के लिए कहा था। आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी कर तस्वीर को डिलीट करने को कहा था। 



आयोग ने ट्विटर पर लिखा था कि 'बच्ची के परिजनों की तस्वीर को ट्वीट करके उसकी पहचान को उजागर करना पॉक्सो कानून का उल्लंघन है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इसका संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी करता है कि वह इस पोस्ट को हटाए।' 


गौरतलब है कि राहुल गांधी बुधवार की सुबह बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बच्ची के माता और पिता से अपनी कार में ही मुलाकात की थी और उसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि वह परिवार को न्याय दिलाने के लिए संकल्प लेते हैं और इससे एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। 


जिसके बाद इस तस्वीर को राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार को ट्विटर अकाउंट निलंबित होने के कुछ देर बाद इसे बहाल कर दिया गया।