Jharkhand Election: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में फंसा, PM मोदी की सभा के कारण नहीं मिला क्लीयरेंस

Jharkhand Election: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में फंसा, PM मोदी की सभा के कारण नहीं मिला क्लीयरेंस

GODDA: झारखंड में गोड्डा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर फंस गया। एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर करीब एक घंटे से गोड्डा में खड़ा है। 


इसे लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया। एटीएस की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिलने कारण राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में घंटों फंसा रहा।


इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। यह आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की चुनावी सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया। जिसके कारण राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में घंटों रुका रहा। 


गोड्डा में खड़े राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के अंदर बैठे दिख रहे हैं और गोड्डा से उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए हेलीपैड के आसपास जवान खड़े दिख रहे हैं। हेलिकॉप्टर को उड़ने के लिए एटीएस से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा है।