1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Dec 2019 11:55:36 AM IST
- फ़ोटो
JAMSHEDPUR: झारखंड चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. रूझानों में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है. वहीं JMM+ को बहुमत दिखता नजर आ रहा है. इसी बीच रघुवर दास ने बड़ा दावा किया है.
रघुवर दास ने बयान देते हुए कहा है कि झारखंड में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. रघुवर दास ने कहा कि चुनाव का पूरा परिणाम आने के बाद ही वो समीक्षा करेंगे.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने यह दावा कर दिया है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. तेजस्वी यादव ने यह साफ तौर पर कहा दिया है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. महागठबंधन बीजेपी को क्लीन स्वीप करने जा रहा है.