सत्ता से दूर रघुवर अपनी सीट पर भी चल रहे पीछे, जमशेदपुर पूर्वी सीट से सरयू राय आगे

सत्ता से दूर रघुवर अपनी सीट पर भी चल रहे पीछे, जमशेदपुर पूर्वी सीट से सरयू राय आगे

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. चुनावी रुझानों में JMM+ को बहुमत मिलता दिख रहा है तो बीजेपी सत्ता से दूर होती दिख रही है. वहीं हाईप्रोफाइल जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सीएम रघुवर दास पीछे चल रहे हैं.


जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बीजेपी से बागी हुए सरयू राय आगे चल रहे हैं. इस सीट पर रघुवर दास और सरयू राय में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग से मिले ताजा रुझानों के मुताबिक रघुवर दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरयू राय से पीछे चल रहे हैं.


वहीं रुझानों के बीच सीएम रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नतीजे अभी स्पष्ट नहीं हैं और रुझानों पर कुछ भी कहना सही नहीं है. रघुवर दास ने कहा कि हम जीत रहे हैं और बीजेपी की ही झारखंड में सरकार बनेगी.