PATNA: आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना पॉजिटव आने के बाद लालू प्रसाद यादव परेशान हो गए हैंं. उनको रघुवंश प्रसाद की चिंता सता रही है. बताया जा रहा है कि लालू जब से खबर लगी है वह परेशान है. रात को सो भी नहीं पाए हैं.
लालू के करीबी नेता हैं रघुवंश प्रसाद
रघुवंश प्रसाद लालू परिवार और लालू के सबसे भरोसेमंद रहे हैं. कई बार वह लालू और तेजस्वी के फैसले का खुलेआम विरोध भी कर देते हैं, लेकिन कोई उनका बुरा नहीं मानता है.
रिम्स में भर्ती हैं लालू
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद भी खुद रांची के रिम्स में कई सालों से भर्ती हैं.उनको 15 बीमारी है. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. रघुवंश प्रसाद कई बार लालू प्रसाद से रिम्स आकर मुलाकात भी कर चुके है. लेकिन अब लालू उनको कोरोना होने से परेशान हो गए है.
कल रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनका इलाज पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह को अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद मंगलवार को ही पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. देर रात डॉक्टरों ने उनके स्वाब को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था. बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह महनार के शाहपुर इलाके में थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सीने में भारीपन और दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में पटना लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना स्थित एम्स में लाया गया था.