बिहार में चुनाव संभव नहीं, रघुवंश बोले.. क्या आयोग लड़ेगा चुनाव?

बिहार में चुनाव संभव नहीं, रघुवंश बोले.. क्या आयोग लड़ेगा चुनाव?

MUZAFFARPUR: आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना संकट के बीच चुनाव कराना संभव नहीं है. जिसको चुनाव लड़ना है वही बीमार हो रहा है तो क्या आयोग खुद चुनाव लड़ेगा.

चुनाव का कोई मतलब नहीं

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो तैयारी कर रहा है उसका कोई मतलब नहीं है. कोरोना संकट में चुनाव कराकर आमलोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं मिली है. बीजेपी और जेडीयू को छोड़ कोई भी दल बिहार में फिलहाल चुनाव नहीं चाहता है. बाकी सभी दल चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. फिर भी आयोग ने 31 जुलाई तक सुझाव मांगा है. 

कोरोना से लड़ने में लगाए ताकत

खुद कोरोना से जंग जीत चुके रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी के जो हालात है उसमें शासन, प्रशासन, राजनीतिक दल की पूरी ताकत कोरोना से लड़ने में लगानी चाहिए. बिहार में चुनाव सिर्फ नीतीश कुमार चाहते हैं. बिहार के कई नेता कोरोना से संक्रमित हैं और एम्स में इलाज करा रहे हैं. मैं खुद संक्रमित होकर ठीक हुआ हूं. ऐसे में चुनाव कराने का जो भूत सवार है उसको उतार देना चाहिए.