BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: DIPAK Updated Thu, 31 Mar 2022 09:44:56 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के नेचर सफारी में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। नेचर सफारी में बनी जीप लाइन में एक लड़की टूरिस्ट जीप लाइन में रेसिंग कर रही थी। इसी दौरान जीप लाइन के दूसरे छोर के सेफ्टी टॉवर पर कोई भी वनकर्मी मौजूद नहीं था। जिसके कारण रेसिंग करती लड़की सेफ्टी टावर से जा टकराई और घायल हो गयी।
बताया जाता है कि बच्ची एक छोर से दूसरे छोर पर जीप लाइन के माध्यम से पहुंची थी लेकिन उस वक्त टावर पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था जिसके कारण बच्ची टावर से टकराते हुए वापस लौटी और बीच में जाकर फंस गई। जिसके बाद वहां मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अन्य पर्यटकों की मदद से उसे नीचे उतारा गया।
इस मामले में वन विभाग के अधिकारी विकास अहलावत ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह बिल्कुल गलत वीडियो है। जिस वक्त लड़की सेफ्टी टावर पर पहुंची थी उस वक्त वहां पर सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखने से भी यह बात स्पष्ट हो रही है। बच्ची जब सेफ्टी टावर के पास पहुंची तो गार्ड ने उसे उतारने की कोशिश की थी लेकिन हवा तेज रहने के कारण लड़की वापस जिप लाइन ट्रैक के तरफ चली गई।
नालंदा के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और सभी कर्मी मौके पर मौजूद थे l किसी शरारती तत्वों ने इस तरह का वीडियो वायरल किया है और नेचर सफारी को बदनाम करने की कोशिश की है। वही इस घटना की शिकार हुई है बच्ची सुप्रिया भारती राजगीर की ही रहने वाली है। वह सरस्वती विद्या मंदिर में दसवीं की छात्रा है। इनके पिता परमानंद कुमार मोबाइल व्यवसायी हैं। बच्ची अपने मामा नवीन कुमार के साथ नेचर सफारी घुमने आई थी।
जैसे ही यह दुर्घटना हुई बच्ची के मामा नवीन कुमार ने उसके पिता परमानंद को फोन किया उसके बाद नेचर सफारी के गेट पर वे पहुंचे। इस दौरान ना तो वहां कोई कर्मी मौजूद था और न ही कोई फर्स्ट एड बॉक्स। ऐसी परिस्थिति में घायल बच्ची को परिवार वालों ने किसी तरह मेन गेट तक लाया जहां रिसिव करने के बाद लड़की के पिता परमानंद ने आनन-फानन में उसे विरायतन ले गये। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वन विभाग की इस व्यवस्था पर अब वे सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय पर हम लोग अपनी बच्ची को नहीं निकालते तो बड़ा हादसा हो सकता था।