ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025 : ऐतिहासिक मतदान के बाद चुनावी समर में बढ़ा सियासी तापमान, PM मोदी ने कहा - अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार Bihar Election 2025: संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं, फिर भी बिहार चुनाव में आजमा रहे किस्मत, कौन हैं BSP उम्मीदवार सुनील चौधरी? Bihar assembly election : 'खानदानी लुटेरे फिर से लूटने आए हैं, लालटेन डकैती का साधन', बिहार में दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज़; कहा - जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल

नालंदा: रेसिंग के दौरान सेफ्टी टावर में टकराने से एक लड़की हुई घायल, मौके पर नहीं था कोई स्टाफ, परिजनों की मदद से बची जान

1st Bihar Published by: DIPAK Updated Thu, 31 Mar 2022 09:44:56 PM IST

नालंदा: रेसिंग के दौरान सेफ्टी टावर में टकराने से एक लड़की हुई घायल, मौके पर नहीं था कोई स्टाफ, परिजनों की मदद से बची जान

- फ़ोटो

NALANDA: अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के नेचर सफारी में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। नेचर सफारी में बनी जीप लाइन में एक लड़की टूरिस्ट जीप लाइन में रेसिंग कर रही थी। इसी दौरान जीप लाइन के दूसरे छोर के सेफ्टी टॉवर पर कोई भी वनकर्मी मौजूद नहीं था। जिसके कारण रेसिंग करती लड़की सेफ्टी टावर से जा टकराई और घायल हो गयी।


बताया जाता है कि बच्ची एक छोर से दूसरे छोर पर जीप लाइन के माध्यम से पहुंची थी लेकिन उस वक्त टावर पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था जिसके कारण बच्ची टावर से टकराते हुए वापस लौटी और बीच में जाकर फंस गई। जिसके बाद वहां मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अन्य पर्यटकों की मदद से उसे नीचे उतारा गया। 


इस मामले में वन विभाग के अधिकारी विकास अहलावत ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह बिल्कुल गलत वीडियो है। जिस वक्त लड़की सेफ्टी टावर पर पहुंची थी उस वक्त वहां पर सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखने से भी यह बात स्पष्ट हो रही है। बच्ची जब सेफ्टी टावर के पास पहुंची तो गार्ड ने उसे उतारने की कोशिश की थी लेकिन हवा तेज रहने के कारण लड़की वापस जिप लाइन ट्रैक के तरफ चली गई। 


नालंदा के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और सभी कर्मी मौके पर मौजूद थे l किसी शरारती तत्वों ने इस तरह का  वीडियो वायरल किया है और नेचर सफारी को बदनाम करने की कोशिश की है। वही इस घटना की शिकार हुई है बच्ची सुप्रिया भारती राजगीर की ही रहने वाली है। वह सरस्वती विद्या मंदिर में दसवीं की छात्रा है। इनके पिता परमानंद कुमार मोबाइल व्यवसायी हैं। बच्ची अपने मामा नवीन कुमार के साथ नेचर सफारी घुमने आई थी। 


जैसे ही यह दुर्घटना हुई बच्ची के मामा नवीन कुमार ने उसके पिता परमानंद को फोन किया उसके बाद नेचर सफारी के गेट पर वे पहुंचे। इस दौरान ना तो वहां कोई कर्मी मौजूद था और न ही कोई फर्स्ट एड बॉक्स। ऐसी परिस्थिति में घायल बच्ची को परिवार वालों ने किसी तरह मेन गेट तक लाया जहां रिसिव करने के बाद लड़की के पिता परमानंद ने आनन-फानन में उसे विरायतन ले गये। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वन विभाग की इस व्यवस्था पर अब वे सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय पर हम लोग अपनी बच्ची को नहीं निकालते तो बड़ा हादसा हो सकता था।