राबड़ी ने नीतीश पर बोला हमला, कहा- विकास की अकाल मृत्यु पर गांव-गांव करेंगे शोक सभा

राबड़ी ने नीतीश पर बोला हमला, कहा- विकास की अकाल मृत्यु पर गांव-गांव करेंगे शोक सभा

PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला नीति आयोग की रिपोर्ट पर राबड़ी देवी लगातार नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है।नीतीश आयोग के रिपोर्ट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के सभी नेताओं ने एक साथ बिहार के पिछड़ने पर पर तंज कसा है।कल देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था जिस के बाद अब पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर सीएम नीतीश पर तंज कसा है।


राबड़ी देवी ने ट्वीट में लिखा है कि ..नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार को पूरे भारत में सबसे निचले पायदान पर लाने के लिए नीतीश जी का कोटि-कोटि खंडन।‬‪बिहार को सबसे फिसड्डी साबित करने के जुर्म मे नीतीश जी पर जनता की अदालत में मुक़दमा चलाकर बिहार की बदहाली, विधि, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था एवं विकास की अकाल मृत्यु पर गांव-गांव शोकसभा कर जनता को बताया जाएगा।‬

इधऱ राबड़ी देवी के ट्वीट के तुरंत बाद एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो  लालू यादव ने भी एक बार फिर ट्वीट कर 2020 हटाओ नीतीश के अपने दिए नारे को बुलंद किया। लालू ने ट्वीट में लिखा है कि एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया, कुल जोड़ मिला के शासन घटिया #2020_हटाओ_नीतीश ।  इस बार लालू ने नीतीश के साथ-साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भी निशाने पर लिया।