PATNA : कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी का प्रतिकार करते हुए आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ ताली बजाकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने थाली बजाई.
इसको भी पढ़ें: BJP मजदूरों की मौत पर आज मना रही जश्न, भूख से मर रहे मजदूरों की नहीं है चिंता
राबड़ी आवास के बाहर कई विधायक भी मौजूग है. वहां पर वह भी थाली बजा रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है. गोल घेरा बनाया गया है. राबड़ी देवी तेज प्रताप, तेजस्वी घेरे में खड़े होकर थाली बजा रहे हैं. इसके अलावे छात्र राजद के कार्यकर्ता बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के बाहर छोटे बच्चों के साथ वहां पर थाली बजा रहे हैं.
तेजस्वी ने किया था एलान
तेजस्वी यादव ने बिहार में गरीब अधिकार दिवस मनाने का एलान किया था.जिसके बाद पार्टी ने राज्य भर में इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है. हर जिले में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समर्थकों गरीबों के साथ थाली और कटोरा बजा रहे हैं. बिहार में मजदूरों की स्थिति और खासतौर पर कोरोना काल में उनकी परेशानियों को देखते हुए तेजस्वी ने या पूरा आयोजन किया है. तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में मजदूरों को एक नए वोट बैंक की तरह लेकर चलना चाहते हैं लिहाजा उनके निशाने पर नीतीश सरकार है.
इसको भी पढ़ें: बिहार ही नहीं विदेश में भी मजदूरों के लिए बजी थाली, सिंगापुर में लालू की बेटी ने बजाई थाली