PATNA: प्रवासी मजदूरों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा खतरा बताए जाने के बाद तेजस्वी यादव के बाद अब राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव बिहार सरकार पर भड़के हुए हैं. दोनों ने कहा कि बिहार सरकार बेशर्म है. प्रवासी मजदूरों को मदद के बदले उसे अपराधी और गुंडा बता रहे हैं.
लालू बोले- उखाड़ फेंकना है
लालू प्रसाद ने ट्वीट किया कि ‘’बेजान सरकारों को जनता के जान की कोई परवाह नहीं होती. बिहार सरकार ने बेरहमी और बेशर्मी की सारी सीमा लांघ दिया है. अपने बिहारी श्रमिक भाईयों को अपराधी और गाली समझने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ के फेंकना है.’’
राबड़ी बोली- शर्म नहीं आती सरकार को
राबड़ी देवी ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि ‘’सोयी सरकार चुनावी रैली के लिए जागी है, इन मज़दूरों की मौत, दुःख तकलीफ़ों पर कौन ध्यान देगा? बिहार की बेशर्म सरकार ने श्रमिक भाइयों की कोई मदद नहीं की अब जब वो अपने दम पर बिहार लौटे है तो नीतीश कुमार और सुशील मोदी उन्हें गुंडा, लुटेरा और अपराधी कह रहे है। शर्म आनी चाहिए इन्हें।‘’