सुशील मोदी बोले.. मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करेंगे, जवाब में राबड़ी बोली..15 साल से मटर छिल रहे थे

सुशील मोदी बोले.. मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करेंगे, जवाब में राबड़ी बोली..15 साल से मटर छिल रहे थे

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने चुनावी सभा  संबोधित करते हुए कहा था कि मौका मिला तो बेरोजगारी दूर करेंगे. इस पर राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या 15 साल से मटर छिल रहे थे. 


राबड़ी का पलटवार

राबड़ी देवी ने कहा कि ‘’लो कर लो बात. 15 साल से मटर छिल रहे थे क्या?? 15 साल बाद नीतीश जी और सुशील जी को महसूस हुआ कि बिहार में बेरोज़गारी है. तेजस्वी तुम लोग को अब मुद्दे आधारित राजनीति सिखाएगा.’’


सुशील मोदी ने मांगा था मौका

काराकाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा था कि हमने 15 साल में जो विकास का कार्य किया है. उसी विकास कार्यों के दम पर वोट मांग रहे हैं. अगर जनता अगले पांच सालों के लिए मौका देती है तो सूबे में उद्योग धंधों के माध्यम से बेरोजगारी को दूर करने में तनिक भी कोताही नहीं होगी. पहले तो लोगों को बिहार में बिजली और सड़क नसीब नहीं होती थी.