राबड़ी ने नीतीश को चेताया, माफी मांगे वरना आंसुओं में बह जाएगी सरकार

राबड़ी ने नीतीश को चेताया, माफी मांगे वरना आंसुओं में बह जाएगी सरकार

PATNA:  मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों को कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैं. राबड़ी ने ट्वीट किया कि नीतीश को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. महिलाओं के आंसू में इतना दम है कि वह सरकार को भी बहा देगी.

राबड़ी ने किया ट्वीट

राबड़ी देवी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘’ बिहार के बालिका गृह की अबोध लईकी ई सुशासनी व्यवस्था पर आंसू रो रहल बाड़ी स! मासूमों के साथ भइल अन्याय पर ई सरकार क्षमा मांगे! न त महिला के आंसू बेकार ना जाई! महिला के आंसू में एतना दम बा कि सरकार के पानी में बहा दी! महिलावर्ग अब चुप न बैठी!

बेटियों से मांगे माफी

राबड़ी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को माफी मांगने की सलाह दी है. लिखा कि ‘’बालिका गृह कांड की लईकी सब तोंद अउर मोंछ वाले अंकल का नाम लेत रहीस पर सजा में नाम ना आइल! नीतीश सरकार के चाहीं कि बालिका गृह की इन मासूमों पीड़ितों के साथ भइल बलात्कार पर बिहार के बेटियों से माफ़ी मांगे!’’


तेजस्वी ने भी उठाया सवाल

कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने निशाना साधा और ट्वीट किया कि ‘’आख़िरकार नीतीश कुमार जी के परम शिष्य ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में दोषी पाया गया. लेकिन वो मूंछ और पेट-तोंद वाले अंकल कहां छुपा दिए गए? फिर तत्कालीन मंत्री मंजू वर्मा को क्यों बर्खास्त किया गया था? बाक़ी NGO संचालकों का क्या हुआ? नीतीश जी जवाब दें.’’


ब्रजेश समेत 19 दोषी करार

दिल्ली के साकेत कोर्ट ने मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर समेत कुल 19 आरोपियों को इस मामले में दोषी करार दिया है.  दोषियों के सजा का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को रेप का आरोपी करार दिया गया है. पॉक्सो एक्ट के तहत ब्रजेश ठाकुर दोषी करार दिया गया है. बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को सजा पर बहस होगी.