1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Apr 2020 01:16:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लॉकडाउन में कोटा से बेटी लाने वाले बीजेपी विधायक अनिल कुमार सिंह को पास देने के मामले में जो कार्रवाई हो रही है उसमें भेदभाव का आरोप पूर्व सीएम राबड़ी देवी नेे लगाया है. कहा कि सरकार सिर्फ एसडीओ और ड्राइवर पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन सरकार ने बीजेपी विधायक और नवादा के डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की.
राबड़ी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले बीजेपी विधायक पर कोई कार्रवााई नहीं बल्कि उसके गरीब ड्राइवर को सजा दी गई. बुजुर्ग चौकीदार को दंड देने वाले कृषि अधिकारी के कुकृत्य पर लीपापोती हो रही है, लेकिन छोटे कर्मचारियों को सजा दी जा रही है. सरकार का इतना पक्षपाती रवैया क्यों? बड़े अफ़सरों को बचाओ, छोटे कर्मचारियों को फंसाओ.
राबड़ी ने कहा कि बिहार सरकार के निर्णयों में असमानता है. जब नवादा के SDM को निलंबित किया गया है तो मुजफ्फरपुर के DM पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? निलंबित तो नवादा DM को करना चाहिए. जिन्होंने आदेश दिया. आखिर वरीय अधिकारियों ने गलती की है तो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के साथ भेदभाव क्यों?