1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 09 Jul 2020 01:04:52 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कई आरजेडी के नेताओं कोरोना संक्रमण हो चुका है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर सैनिटाइजर टनल लगवाया है. जिससे बैठक में आने वाले हर नेता सैनिटाइज होकर बैठक में आए.
मेन गेट पर लगा टनल
10 सर्कुलर आवास के मेन गेट पर सैनिटाइजर टनल लगा हुआ है. बैठक में शामिल होने वाले आरजेडी के नेता और विधायक इसी टनल से होकर बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को सुरक्षित रखने का फैसला लिया है.
नापा जा रहा तापमान
ऐसे में आज की बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को गेट पर ही पहले उनकी टेंपरेचर मापा जा रहा है. फिर उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. फिर सैनिटाइजर वाले टनल में एक चक्कर अपने आप को सैनिटाइज करने के बाद ही कोई व्यक्ति मीटिंग के लिए आगे जा रहा है. लिहाजा इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया गया है. कोरोना संकट के बीच इलेक्शन कमीशन ने साफ कर दिया है कि समय पर चुनाव होगा. इलेक्शन कमीशन के बयान के बाद बिहार के सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में खुद को तैयार करने की कोशिश शुरू कर दी है.