तेजस्वी से मिले गोहिल, महागठबंधन में फंसा पेंच निकालने की कवायद

तेजस्वी से मिले गोहिल, महागठबंधन में फंसा पेंच निकालने की कवायद

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. देर रात कांग्रेस बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और सीटों को लेकर चर्चा की है. 

सीटों को लेकर हुई चर्चा

शक्ति सिंह गोहिल के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, अखिलेश सिंह एक घंटा तक राबड़ी देवी के आवास पर रहे. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कांग्रेस नेताओं के साथ सीटों को लेकर बात की. बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता और कांग्रेस नेताओं के बीच महागठबंधन के स्वरूप को लेकर चर्चा की गई है.



बता दें कि मुलाकात से पहले शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि बिहार में महागठबंधन का नेता कौन होगा ये सही समय पर और सर्वसम्मति से तय किया जायेगा. अभी ये फैसला नहीं हुआ है. बिहार में लडाई विचारधारा की है, इसमें किसी एक व्यक्ति को नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करके चुनाव लड़ना सही नहीं है.कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ये बयान आरजेडी को बड़ा झटका देने वाला था. आरजेडी ने एलान कर दिया है कि तेजस्वी प्रसाद यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे. शक्ति सिंह गोहिल सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ही नहीं बल्कि सोनिया-राहुल के बेहद करीबी नेताओं में शामिल हैं.