बिहार छोड़िए नालंदा के लोगों की नहीं सुन रहे नीतीश, राबड़ी देवी ने एक महिला की आपबीती दिखाई

बिहार छोड़िए नालंदा के लोगों की नहीं सुन रहे नीतीश, राबड़ी देवी ने एक महिला की आपबीती दिखाई

PATNA:  राबड़ी देवी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राबड़ी ने कहा कि बिहार कोरोना से कराह रहा है. पूरे बिहार की स्थिति छोड़ दीजिए नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का भी सबसे पूरा हाल है. वह अपने जिले के लोगों का भी सही से इलाज नहीं करा पा रहे है. 



सरकार खुद हो गई है संक्रमित

राबड़ी देवी ने नालंदा की एक महिला का वीडियो शेयर किया है. महिला के परिजनों का समय से कोरोना का रिपोर्ट नहीं दिया गया. जिससे वह गुस्से में है. महिला कह रही है कि जब मरीज की मौत हो जाएगी तक रिपोर्ट आएगी. इस वीडियो को शेयर करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार खुद संक्रमित हो गई है. 


अपनों का भी नहीं दे रहे साथ

राबड़ी देवी ने कहा कि ‘’देखिए और सुनिए, बिहार सरकार स्वयं संक्रमित हो चुकी है. यह नीतीश कुमार के गृह ज़िला नालंदा से है. मजाल है मुख्यमंत्री के मुंह का ताला खुल जाए. ये अब अनगिनत प्रदेशवासियों का काल का शिकार बनने पर ही कुछ बोलेंगे. मुख्यमंत्री जी, आप ऐसे कैसे लोगों को अपने हाल पर छोड़ सकते है?’’




लॉकडाउन से कोरोना नहीं होगा खत्म

राबड़ी देवी ने कहा कि’’नीतीश जी, आपने नाकामी स्वीकार करते हुए बोले है कि बिहार में संक्रमण बेतहाशा बढ़ा है और केस पॉजिटिव रेट भी अत्यंत चिंतनीय है. इस मुग़ालते में मत रहिये की पुनः लॉकडाउन की घोषणा मात्र से कोरोना ख़त्म हो जाएगा. इस अवधि में क्या कोई समग्र योजना है?’’